Posted on 24 Jun, 2021 1:43 pm

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज सुबह शासकीय आवास परिसर में पीपल का पौधा रोपण कर अपना जन्मदिन मनाया। राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि वैज्ञानिक तथ्य है कि पीपल का वृक्ष सर्वाधिक 90 प्रतिशत ऑक्सीजन का उत्सर्जन करने वाला वृक्ष है। आज के युग में ऑक्सीजन की महत्ता से हम सब परिचित है। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सबसे जारूरी है। इस तथ्य को हमारे ऋषि मुनि बहुत पहले से जानते थे। इसलिए हिन्दू संस्कृति में पीपल की पूजा की जाती और यह मान्यता है कि इसमें देवता का वास होता है।

राज्यमंत्री श्री यादव को जन-प्रतिनिधियों, विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों, मित्रों और विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दीं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश