Posted on 30 Sep, 2018 8:26 pm

 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शासकीय माध्यमिक शाला, कुम्हारपुरा में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा कार्य' में श्रमदान किया। श्रीमती पटेल ने स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ अपने आसपास और स्कूल परिसर में स्वच्छता बनाने की समझाइश भी दी।

श्रीमती पटेल ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान प्रदेश में एक वर्ष तक जारी रहेगा। इसमें भाग लेकर अपने स्कूल को स्वच्छ बनायें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपना घर, मोहल्ला और शहर में गंदगी ना खुद करे और ना ही किसी को करने दे।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent