Posted on 07 Sep, 2016 8:30 pm

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 7, 2016, 19:44 IST
 

राज्यपाल श्री राम नरेश यादव को पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा “गार्ड ऑफ आनर” दिया गया तथा राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री के.एन. तिवारी और वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि पाँच वर्षों में आप सबके द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय और अनुकरणीय है। श्री यादव ने सभी के सुखी और उज्जवल भविष्य की मंगल-कामना की। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की ने राज्यपाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और स्मृति-चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर राज्यपाल श्री यादव ने अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल में दिये गये भाषणों पर प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent