Posted on 20 Jul, 2021 4:29 pm

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ईदुज्जुहा पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने ईदुज्जुहा के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश के विकास की कामना की है।

राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि ईदुज्जुहा का त्यौहार त्याग और बलिदान का महत्व बताता है। यह पर्व प्रेम और इंसानियत का प्रतीक है जो मानवता और भाईचारे की शिक्षा देता है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियो से अपील की है कि शांति, सद्भाव और एकता के साथ भाईचारे की गौरवशाली परम्परा अनुसार पर्व मनाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संक्रमण से अपनी और परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखने के लिये कहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent