राज्यपाल श्री कोहली द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर बधाई
Posted on 14 Aug, 2017 6:07 pm
राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी है।
राज्यपाल श्री कोहली ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम राष्ट्रीय एकता और सदभाव के साथ देश के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें। उन्होंने युवाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश और प्रदेश के विकास के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश