Posted on 28 Mar, 2018 2:33 pm

राज्यपाल श्रीमती आनदंबीबेन पटेल ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से ओतप्रोत था।

राज्यपाल ने कहा है कि महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, अपरिगृह, ब्रह्मचर्य, क्षमा, आत्मा और कर्म जैसे उपदेशों और प्रवचनों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाई और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा है कि भगवान महावीर के संदेश विश्व शांति के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने महावीर जयंती पर प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent