Posted on 11 Dec, 2016 3:42 pm

भोपाल : रविवार, दिसम्बर 11, 2016, 14:55 IST
 

राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म-दिन 'मिलाद-उन-नबी' पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

राज्यपाल श्री कोहली ने कहा है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने अज्ञानता के अंधकार को दूर कर विश्व में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का संदेश दिया। राज्यपाल श्री कोहली ने कहा कि पैगम्बर साहब ने महिलाओं का सम्मान करने, शांति और भाई-चारे के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी।

राज्यपाल श्री कोहली ने युवाओं से हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षा और उपदेशों को आत्मसात कर शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आव्हान किया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent