Posted on 31 Oct, 2016 6:50 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 31, 2016, 17:20 IST
 

राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनका पुण्य स्मरण किया है। राज्यपाल श्री कोहली ने कहा है कि सरदार पटेल नवीन भारत के निर्माता एवं राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष भी कहा जाता है। स्वर्गीय पटेल महात्मा गांधी के परम सहयोगी और कर्त्तव्य परायण थे।

राज्यपाल श्री कोहली ने युवाओं से स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का आव्हान किया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent