Posted on 31 Dec, 2018 4:51 pm

 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्रीमती पटेल ने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष का आगमन हमें अपने पूर्व के कार्यों का आकलन करने और आने वाले वर्ष में और अधिक उत्साह तथा कर्मठता से कार्य करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।

राज्यपाल ने कहा है कि पिछला वर्ष मध्यप्रदेश के लिए बहुत शुभ, समृद्धि और र्कीतिमानों से भरा रहा। प्रदेश की महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। प्रदेश में आयोजित पढ़ें भोपाल, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में विश्व स्तर पर रिकार्ड बनाये गये । स्वच्छता और टीबी मुक्त अभियानों में भी लोगों की सराहनीय भागीदारी रही।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा है कि अब हमें नव वर्ष में स्वच्छता, टीबी अभियान तथा अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना है। राज्यपाल ने युवाओं से देश और प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देने का आव्हान किया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​