राज्यपाल द्वारा गुड़ी पड़वा और चैतीचाँद पर्व पर बधाई
Posted on 28 Mar, 2017 2:46 pm
भोपाल : मंगलवार, मार्च 28, 2017, 13:44 IST |
|
राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने गुड़ी पड़वा और चैतीचाँद पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल श्री कोहली ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारे, एकता और हर्षोल्लास के साथ मनाने की परम्परा है। गुड़ी पड़वा और चैतीचाँद हमारे देश की अनेकता में एकता का उदाहरण हैं। यह त्यौहार हमें नयी अपेक्षाओं और विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश के विकास की कामना की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश