Posted on 17 Aug, 2017 5:27 pm

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 17, 2017, 16:44 IST
 

मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह की अध्यक्षता में अब 18 अगस्त को होगी। मंत्रालय के कक्ष क्रमाक 216 में समीक्षा बैठक अपरान्ह 4 बजे आयोजित की गई है। पहले ये बैठक 17 अगस्त को होने वाली थी।

इस बैठक में पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही और आगामी 24 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाली सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की बैठक के संबंध में चर्चा की जायेगी। सभी संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित नोडल अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश