Posted on 25 Sep, 2017 7:39 pm

 

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सूखा मॉनीटरिंग समिति की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी संशोधित सूखा प्रबंधन मेनुअल 2016 के मापदंड के आधार पर प्रदेश में सूखे की स्थिति की समीक्षा की गई । मुख्य सचिव ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में समिति की बैठक पुन: आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

समिति में प्रदेश में एक जून से अब तक वर्षा की स्थिति , फसल की बोवनी , मिट्टी में नमी की स्थिति की जिलेवार जानकारी प्रस्तुत की गई। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने वर्षा की स्थिति का प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर , अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे. एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव किसान कल्याण श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डे, सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल तथा मौसम विज्ञान विभाग , केंद्रीय भू-जल आयोग , सुदूर संवेदन केंद्र के अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent