Posted on 30 May, 2016 7:39 pm

वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के मुख्य आतिथ्य में 31 मई को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में वानिकी एवं वन्य-प्राणी विषय पर एक-दिवसीय संवाद होगा। इसमें नदियों के संरक्षण, विशेषकर क्षिप्रा एवं नर्मदा नदी के किनारे वनीकरण, वन संरक्षण, सुदृढ़ीकरण, विलुप्तप्राय: प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन, गिद्ध संरक्षण, वन्य-जीवों के लिये पानी की सुविधा एवं वन समितियों के माध्यम से पौध-रोपण आदि विषय पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री नरेन्द्र कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रदेश के सभी क्षेत्रीय वन वृत्त, अनुसंधान विस्तार और कार्य-योजना इकाइयों तथा राष्ट्रीय उद्यानों में पदस्थ मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी इस संवाद में भाग ले रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent