Posted on 02 Nov, 2016 4:40 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 16:08 IST
 

राज्य शासन ने राज्य स्तरीय लघु उद्योग संवर्द्धन बोर्ड का पुनर्गठन किया है। अब वाणिज्य-उद्योग और रोजगार मंत्री के स्थान पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार प्रमुख सचिव वाणिज्य-उद्योग और रोजगार के स्थान पर प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को शासकीय सदस्य के रूप में लिया गया है। अशासकीय सदस्य में अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ चेम्बर कॉमर्स इंडस्ट्रीज के स्थान पर अध्यक्ष मध्यप्रदेश स्माल स्केल इंडस्ट्रीज आर्गेनाईजेशन को शामिल किया गया है। बोर्ड में 5 के स्थान पर अब 2 अन्य अशासकीय सदस्य रहेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent