राज्य-स्तरीय औषधि प्रयोगशाला को एनएबीएल सर्टिफिकेट
Posted on 14 Dec, 2016 6:03 pm
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 14, 2016, 17:59 IST | |
राज्य-स्तरीय औषधि प्रयोगशाला को भारत सरकार के गुड़गाँव स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड द्वारा एनएबीएल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। संयुक्त नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आईएसओ/आईईसी 17025:2005 प्रमाण-पत्र 8 दिसम्बर, 2018 तक दो वर्ष के लिये केमिकल टेस्टिंग को दिया गया है। राज्य की प्रयोगशाला के सितम्बर माह में किये गये एसेसमेंट में उपयुक्त पाये जाने पर एनएबीएल सर्टिफिकेट दिया गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश