Posted on 28 Oct, 2016 7:53 pm

भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 28, 2016, 19:31 IST
 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि राज्य सरकार हर उस व्यक्ति को घर देगी, जिसके पास अपना घर नहीं है। इसके लिये संबंधित हितग्राही के पास जमीन का पट्टा होना जरूरी है। जिले के जिन गाँव में शासकीय भूमि है परंतु आबादी घोषित नहीं है, वहाँ आबादी घोषित करने की तत्काल कार्यवाही की जाये। वित्त मंत्री श्री मलैया आज दमोह कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री ने कहा कि दमोह विधानसभा क्षेत्र में जन-सामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिये नवम्बर और दिसम्बर माह में शिविर लगाये जायें। इन शिविर में स्वास्थ्य और नि:शक्तजनों के परीक्षण की भी सुविधा हो। बैठक में कृषि कार्यक्रमों की भी चर्चा की गयी।

बैठक के बाद वित्त मंत्री श्री मलैया ने दमोह में मायसेम सीमेंट कम्पनी द्वारा ऑफीसर्स कॉलोनी में विकसित किये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पार्क शहर का आदर्श पार्क बनेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent