Posted on 29 Nov, 2016 7:07 pm

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 29, 2016, 17:54 IST
 

राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा ,नियमित नियुक्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी ,कम्प्यूटर क्षेत्र में दक्षता के प्रमाणीकरण के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। दक्षता परीक्षा प्रदेश के विभिन्न चयनित नगरों में आयोजित होगी । यह पूर्णतः ऑनलाईन होगी अर्थात परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा देने एवं प्रमाण पत्र जारी करने तक की पूरी कार्यवाही आनलाईन सम्पन्न की जायेगी।

 

यह परीक्षा शासकीय कार्यालयों, विभागों में संविदा, नियमित आधार पर नियुक्त किये जाने वाले डाटा एंट्री आपरेटर-सह-कार्यालय सहायक के लिए आयोजित की जायेगी। विभाग अपनी आवश्यकतानुसार पात्रता परीक्षा के स्कोर कार्ड को इन पदों पर नियुक्ति की अर्हता के रूप में उपयोग कर सकेंगे। नियत योग्यता का कोई भी व्यक्ति कितनी भी बार परीक्षा में बैठ सकता है । यदि कोई अभ्यार्थी अपने प्रतिशतों, दक्षता में सुधार के लिए पश्चातवर्ती परीक्षाओं में बैठना चाहे तो उसे इसकी अनुमति होगी। भविष्य में सीपीसीटी की परीक्षाओं के आयोजन की समयावधि तथा सीपीसीटी से जुडी़ अन्य प्रक्रियाओं में सामान्य प्रशासन विभाग से परामर्श उपरान्त परिर्वतन कियें जाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अधिकृत किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश