राज्य मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग नहीं हो
Posted on 21 Oct, 2016 7:38 pm
भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2016, 19:26 IST | |
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अपेक्षा की है कि राज्य मानव अधिकार आयोग के नाम के दुरूपयोग पर पूर्णत: रोक लगाई जाये। उल्लेखनीय है कि आयोग का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है कि कतिपय एन.जी.ओ. द्वारा राज्य मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसी कारण से मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उक्त निर्देश जारी किये हैं। आयोग ने अपेक्षा की है कि जब भी और जहां भी किसी के द्वारा आयोग के नाम का दुरूपयोग किया जा रहा हो, तो ऐसी स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जाये और आयोग को अवगत कराया जाये। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश