Posted on 03 Jun, 2017 7:35 pm

भोपाल : शनिवार, जून 3, 2017, 18:19 IST
 

राज्य महिला आयोग ने पिछले 9 माह के दौरान 47 जिलों में संयुक्त बेंच के माध्यम से 7000 से अधिक प्रकरण का निराकरण किया है। शेष 4000 प्रकरण का निराकरण निरंतर बेंच लगाकर यथाशीघ्र किया जायेगा। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने यह जानकारी आज विशेष बैठक में दी। बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उइके, श्रीमती सूर्या चौहान, सदस्य सचिव श्रीमती नंदिता मित्रा और विधि अधिकारी श्री शंकर पवार भी मौजूद थे।

श्रीमती वानखेड़े ने बताया कि आगामी 15-16 जून को भोपाल में संयुक्त बेंच होगी। आयोग की सदस्य मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी और बालाघाट में लगातार संयुक्त बेंच का आयोजन कर प्रकरणों का निराकरण करेंगी। श्रीमती वानखेड़े ने बताया कि प्रकरणों को श्रेणियों में विभाजित कर अति गंभीर और गंभीर प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाती है। प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये आयोग के दो-दो सदस्यों को जिलों का प्रभार सौंप दिया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश