राज्य महिला आयोग की अगली बेंच 9 सितम्बर को होशंगाबाद में
Posted on 03 Sep, 2016 7:57 pm
भोपाल : शनिवार, सितम्बर 3, 2016, 19:05 IST | |
राज्य महिला आयोग की अगली बेंच 9 सितम्बर को होशंगाबाद में होगी। संयुक्त बेंच 22 सितम्बर को उमरिया, 23 को शहडोल, 24 को अनूपपुर, 26-27 को रीवा और 29-30 सितम्बर, 2016 को जबलपुर में सुनवाई करेगी। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े और सदस्य श्रीमती गंगा उइके की 2-3 सितम्बर को भोपाल में हुई संयुक्त बेंच में 28 प्रकरण की सुनवाई हुई और संबंधित विभागों के जाँच प्रतिवेदन आने के बाद 40 प्रकरण नस्तीबद्ध किये गये। प्रकरणों में दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक कार्य-स्थल प्रताड़ना, घरेलू अत्याचार, भरण-पोषण, छेड़छाड़ आदि के मामले शामिल हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश