राज्य मंत्री श्री सारंग ने स्पेशल ओलम्पिक में काँस्य-पदक जीतने पर तनिष्क आनंद और सुमन एस. काले को दी बधाई
Posted on 15 Oct, 2016 6:33 pm
भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 15, 2016, 18:28 IST | |
सहकारिता एवं गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने मुम्बई में हुए स्पेशल ओलम्पिक में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में काँस्य-पदक जीतने वाले तनिष्क आनंद और तैराकी ब्रेस्क स्टोक स्पर्धा में काँस्य-पदक जीतने वाली सुमन एस. काले को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री तनिष्क और अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने स्पेशल ओलम्पिक में भाग लिया था, श्री सारंग से मिलने उनके निवास आये थे। राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। आवश्यकता उन्हें अवसर देने और प्रोत्साहित करने की है। उन्होंने तनिष्क को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद की कि वह इसी तरह प्रदेश के गौरव में वृद्धि करता रहेगा। तनिष्क ने 11 वर्ष की उम्र में 50 मीटर की फ्री स्टाइल तैराकी में काँस्य-पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा सुमन एस. काले को तैराकी की ब्रेस्क स्टोक प्रतियोगिता में काँस्य-पदक मिला है। कु. मिष्ठी आमले को तैराकी प्रतियोगिता में पाँचवीं रेंक प्राप्त हुई। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश