Posted on 28 Sep, 2018 9:13 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग आज नरेला क्षेत्र में आयोजित संबल कार्ड वितरण कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। श्री सारंग ने वार्ड-37 के राजेन्द्र नगर, वार्ड-38 के एकतापुरी, वार्ड-41 में जोन कार्यालय के पास, वार्ड-70 में वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड-59 शाखा ग्राउण्ड में, वार्ड- 69 मनसा देवी मंदिर के पास, वार्ड-78 हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान, वार्ड-79 में वार्ड कार्यालय, वार्ड-77 में कर्मादेवी अस्पताल के सामने आयोजित हितग्राहियों को संबल योजना के कार्ड वितरित किये।

 

इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि संबल योजना में गरीबों को राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। गरीबों का जून-2018 तक का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। अब संबल कार्ड हितग्राही को संबल में 200 रूपये प्रति माह की दर से बिजली दी जा रही है। गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार वहन कर रही है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent