राज्य मंत्री श्री सारंग ने राष्ट्रीय शूटिंग बाल चेम्पियनशिप की तैयारियाँ देखी
Posted on 03 Nov, 2016 8:20 pm
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 16:42 IST | |
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने भोपाल में 12 से 14 नवम्बर तक होने वाली 35वीं राष्ट्रीय शूटिंग बाल चेम्पियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय श्रीमती प्रसून सारंग की स्मृति में भोपाल के गोविंद गार्डन स्थित गुरु गोविंदसिंह उद्यान परिसर में होगी। सहकारिता राज्य मंत्री श्री सारंग तैयारियों का जायजा लेने स्पर्धा-स्थल पर पहुँचे। स्थानीय पार्षद और आयोजन समिति की अध्यक्ष मंजूश्री बारकिया और सचिव श्री अरुण दीक्षित ने श्री सारंग का स्वागत किया। श्री सारंग ने अभी तक की तैयारियों पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने आयोजन से जुड़े स्थानीय स्तर के कार्यों को जल्द अंतिम रूप दिये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। श्री सारंग ने आश्वस्त किया कि स्पर्धा के आयोजन में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश