राज्य मंत्री श्री सारंग ने बैकों में लाइन में लगे वृद्धजन और महिलाओं को वितरित किया जल और नाश्ता
Posted on 19 Nov, 2016 5:53 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 19, 2016, 17:29 IST | |
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने विभिन्न स्थलों पर जाकर बैंकों में नोट एक्सचेंज के लिए लाइनों में लगे सीनियर सिटीजन्स और महिलाओं के लिए जल और नाश्ता वितरित किया। श्री सारंग ने लोगों से हालचाल जाने और विश्वास दिलाया कि यह परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी। श्री सारंग के साथ स्थानीय नागरिक भी थे। सभी ने सेवा के इस कार्य में उनका हाथ बँटाया। उल्लेखनीय है कि आज बैंकों में नोट एक्सचेंज के लिए सीनियर सिटीजन्स के लिए दिन आरक्षित किया गया था। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश