Posted on 31 Aug, 2016 5:30 pm

कलेक्टर, एस.पी. से चर्चा कर अपराधियों का पता लगाने को कहा 
समाज सहयोग करे पुलिस अतिरिक्त सजगता और सतर्कता बरते 

भोपाल : बुधवार, अगस्त 31, 2016, 17:19 IST
 

गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास तथा सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने डेढ़ वर्षीय बालिका के साथ हुई ज्यादती की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल उसे चिकित्सीय और राहत उपलब्ध करवाई। श्री सारंग आज मथुरा प्रवास पर हैं। उन्हें सुबह 8 बजे इस घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल अपने प्रतिनिधि को सुल्तानिया अस्पताल भेजा और उसको मिल रही चिकित्सा की जानकारी ली।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने मथुरा से ही कलेक्टर, एस.पी. और अस्पताल के अधीक्षक से चर्चा की। उन्होंने अपराधियों का पता लगाने और उन्हें सख्त सजा दिलवाने को कहा।

श्री सारंग ने कहा कि एक सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएँ पूरी मानवता के लिये कलंक हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए समाज से सहयोग करने को कहा। श्री सारंग ने पुलिस प्रशासन से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त सजगता और सतर्कता बरतने को कहा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

 

 

Recent