Posted on 10 Aug, 2017 5:24 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत और पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज छोला दशहरा मैदान और ऐशबाग स्टेडियम के सामने चाणक्यपुरी चौराहे के पास पहुँचकर बहनों से राखी बँधवाई। राज्य मंत्री श्री सारंग पिछले 8 वर्षों से लगातार विधानसभा क्षेत्र में पहुँचकर राखी महोत्सव में बहनों से राखी बँधवाते आ रहे हैं। इस क्रम में यह नवां वर्ष है।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने राखी महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबँधन पर्व भाई और बहन के बीच का रिश्ता है। भाई और बहन परस्पर एक-दूसरे के प्रति सदभाव और प्यार का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले वर्षों से लगातार नरेला विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबँधन पर्व के अवसर पर राखी बँधवाने आते हैं। बहनें भी पूरी उत्सुकता के साथ रक्षाबँधन पर्व का इंतजार करती हैं और रक्षाबँधन महोत्सव में हजारों की संख्या में बहनें उनकी कलाई पर राखी भी बाँधती हैं। यह बहुत सुखद अवसर होता है। उन्हें इससे बहुत प्रसन्नता मिलती है। छोला दशहरा मैदान और ऐशबाग क्षेत्र में हजारों की संख्या में बहनों ने राखी बाँधी। राज्य मंत्री श्री सारंग ने धर्मपत्नी श्रीमती रूमा सारंग के साथ सभी बहनों से राखी बँधवाई।

राखी महोत्सव स्थल पर उत्सव का माहौल नजर आ रहा था। मैदान में झूला भी लगाया गया था, जिस पर झूलने का आनंद लिया जा रहा था। राखी महोत्सव 11 अगस्त को वार्ड-70 और 75 में होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent