Posted on 04 Apr, 2018 5:45 pm

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज चेतक ब्रिज (आरओबी) पर गर्डर लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। आरओबी में कुल 18 गर्डर लगाये जायेंगे। पहले तीन गर्डर आज लगाये गये। इस दौरान रेलवे के इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि चेतक ब्रिज आरओबी के विस्तार का कार्य तय समय से पहले पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष 20 प्रतिशत कार्य भी अगले दो माह में पूरा हो जायेगा। निर्माण का पूरा कार्य जून अंत तक हो जायेगा। श्री सारंग ने कहा कि निर्माण कार्य की शुरूआत से समय-समय पर कार्य की प्रगति का जायजा लेने मौके पर पहुँचते रहे हैं। सतत मॉनीटरिंग और निर्माण एजेंसी, संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारी से कार्य करने का परिणाम है कि इसे समय से पहले पूरा किया जा रहा है। यह एक उपलब्धि है। भेल क्षेत्र और नये भोपाल को जोड़ने वाले रेलवे ट्रेक पर बने इस ब्रिज के विस्तार की जरूरत यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिये थी। आरओबी के निर्माण से यातायात सुव्यवस्थित और सुचारु हो सकेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent