राज्य मंत्री श्री सारंग ने गहरा शोक व्यक्त किया
Posted on 28 Dec, 2016 4:01 pm
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 28, 2016, 13:56 IST | |
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता श्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने 29 दिसम्बर के जन्म-दिन के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि श्री पटवा का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। वे मार्गदर्शक थे। उनकी पाठशाला में राजनीति के जो गुर सीखे वह हमें अनुशासित रहकर समर्पण, कर्मठता से जन-कल्याण के काम करने की प्रेरणा देते थे। श्री सारंग ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, उनके परिवार और हम सभी को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश