Posted on 27 Sep, 2018 10:18 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि संबल योजना में गरीबों को राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। श्री सारंग ने आज चाणक्यपुरी, चाँदबड़, ऐशबाग और अशोका गार्डन, जनता क्वार्टर वार्ड-58, कनक मेरिज गार्डन, छोला दशहरा मैदान और सुभाष नगर में हितग्राहियों को संबल कार्ड वितरण करते हुए यह जानकारी दी।

श्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के लिये हर मोड़ पर मदद देने वाली योजनाओं को बनाने और क्रियान्वित करने के लिये सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि जून-2018 तक का गरीबों का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। संबल योजना में गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार वहन कर रही है। श्री सारंग ने वार्ड-71, अशोका गार्डन, दशहरा मैदान में स्व. चाँद मिया के परिजन को 2 लाख रुपये की सहायता अनुदान राशि का स्वीकृति-पत्र प्रदान किया।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent