Posted on 30 Jul, 2018 7:08 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज ऐशबाग रेलवे ओवर-ब्रिज (आरओबी) निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। एडीआरएम रेलवे श्री रणवीर सिंह राजपूत, एसई लोक निर्माण विभाग श्री व्ही.के. अरख, मेट्रो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे.के. दुबे निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सारंग के साथ थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने रेलवे, मेट्रो और लोक निर्माण विभाग द्वारा आरओबी के निर्माण के संबंध में स्थल पर अधिकारियों से चर्चा की। निर्माण स्थल पर किये जाने वाले कार्यों को चिन्हांकित किया गया। श्री सारंग ने बताया कि डेढ़ माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

श्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग फाटक बंद हो जाने से नागरिकों को आवागमन में होने वाली दिक्कतों का निदान रेलवे ओवर-ब्रिज के निर्माण से होगा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा बजट में आरओबी की स्वीकृति दी जा चुकी है। श्री सारंग ने बताया कि लगभग 22 करोड़ रुपये लागत के ऐशबाग आरओबी का निर्माण जल्द ही पूर्ण करवाया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश