Posted on 09 May, 2018 11:31 am

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज द्वारका नगर में 80 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। श्री सारंग ने कहा कि वार्ड 37 में द्वारका नगर सहित सभी बस्तियों में नालियों और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने पार्षद और स्थानीय नागरिकों से विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करने का आग्रह किया।

श्री सारंग ने कहा कि नरेला क्षेत्र में शासकीय अस्पताल और महाविद्यालय शुरू करवाये गये है। शत-प्रतिशत घरों में नर्मदा जल की सप्लाई, पार्कों का विकास, सड़कों का निर्माण और चौराहों का सौन्दर्यीकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुभाष रेल्‍वे फाटक ओवर ब्रिज और चेतक ब्रिज के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

भूमि-पूजन कार्यक्रम में एमआईसी श्री मनोज चौबे, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश