राज्य मंत्री श्री पटवा द्वारा सुल्तानपुर में छात्रावास का लोकार्पण
Posted on 26 Nov, 2016 6:37 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 26, 2016, 18:17 IST | |
संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 11 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में कल्पनातीत विकास हुआ है। राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी विभिन्न योजनाएँ अन्य राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य में क्रियान्वित की हैं। श्री पटवा रायसेन जिले के सुल्तानपुर में अनुसूचित-जाति प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण कर रहे थे। भवन 194 लाख की लागत से बना है। राज्य मंत्री श्री पटवा ने उज्जवला योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क घरेलू गैस चूल्हे के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल भी वितरित की। कुल 6000 हितग्राही को गैस चूल्हे और 1800 विद्यार्थी को साइकिल वितरित की गयी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश