राज्य मंत्री श्री पटवा द्वारा शायर आसिफ मंजूर के निधन पर शोक व्यक्त
Posted on 31 Jul, 2017 5:21 pm
भोपाल : सोमवार, जुलाई 31, 2017, 17:15 IST |
|
संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने राजधानी भोपाल के जाने-माने शायर श्री आसिफ मंजूर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री पटवा ने स्वर्गीय मंजूर के परिजनों को भेजे शोक संदेश में दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है। श्री मंजूर का 64 वर्ष की उम्र में शनिवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया था। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश