Posted on 28 Feb, 2019 6:41 pm

 

राज्य निर्वाचन आयोग में विभिन्न जिलों के ई-गवर्नेंस मैनेजर, डाटा एंट्री आपरेटर और आई.टी नोडल आफिसर को एक और दो मार्च को प्रशिक्षण दिया जायेगा। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की तैयारियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये विभिन्न कम्प्यूटर एप्लीकेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.पी. सिंह भी संबोधित करेंगे।

आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि प्रशिक्षण में एक मार्च को चंबल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग केजिलों के अधिकारी- कर्मचारी शामिल होंगे। इसी तरह दो मार्च को नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों के ई-गवर्नेंस मैनेजर, डाटा एंट्री आपरेटर और आई.टी नोडल आफिसर शामिल होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​