राज्य निर्वाचन आयोग ने बैंकों की माँग पर दी अमिट स्याही
Posted on 16 Nov, 2016 4:55 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 16, 2016, 16:25 IST | |
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि विभिन्न व्यावसायिक बैंकों द्वारा माँग के अनुसार अमिट स्याही उपलब्ध करवायी गयी है। श्री परशुराम ने जिला अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बुरहानपुर एवं कटनी को छोड़कर शेष सभी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैंकों को माँग अनुसार अमिट स्याही उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। अमिट स्याही का मूल्य 120 रूपये प्रति बाटल है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश