Posted on 29 Jul, 2017 7:15 pm

 

भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 18:16 IST

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में संलग्न विभिन्न अधिकारियों को निर्वाचन कार्य से अलग करने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया है कि निष्पक्ष तथा निर्बाध निर्वाचन करवाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गयी है। आयोग द्वारा खरगोन जिले की नगर परिषद मण्डलेश्वर में पदस्थ थाना प्रभारी श्री राजेश यादव को हटाने के निर्देश दिये गये हैं।

आयोग द्वारा शहडोल जिले के प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा को तत्काल भारमुक्त करने और श्री सुनील सिंह चंदेल आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बुढ़ार जिला शहडोल को निर्वाचन कार्य में शामिल नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं।

आयोग ने एसडीएम मण्डलेश्वर श्री बी.एस. सोलंकी की जिले में पद-स्थापना अवधि की जानकारी देने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश