Posted on 11 Nov, 2016 5:21 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 11, 2016, 17:12 IST
 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन प्रक्रियाओं को सरल करने के लिये बनाये गये इन्टीग्रेटेड इलेक्शन मेनेजमेंट सिस्टम (आईईएमएस) को टेस्टिंग के लिये लांच कर दिया गया है। आयोग की वेबसाइट से एप्लीकेशन को एक्सेस किया जा सकता है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि सिस्टम की टेस्टिंग में सहयोग के लिये समन्वय अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।

उप सचिव श्री सुतेश शाक्य को जिला गुना, खरगोन, खण्डवा, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, रीवा, सिंगरौली, अवर सचिव श्री संजय श्रीवास्तव को भोपाल, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, सागर, कटनी, सतना, उमरिया, अवर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला को दतिया, अशोकनगर, नीमच, हरदा, धार, पन्ना, बालाघाट, मण्डला, जबलपुर और अनूपपुर का समन्वय अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार अवर सचिव श्री प्रदीप तिवारी को जिला ग्वालियर, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, रायसेन, होशंगाबाद, बड़वानी, सिवनी, सीधी, लेखाधिकारी श्री एन.के. लच्छवानी को जिला मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, शिवपुरी, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, टीकमगढ़, शहडोल, विदिशा और सेक्शन ऑफिसर श्री संजय मराठा को देवास, इंदौर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा एवं डिण्डोरी के लिये समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ एक-एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर भी नियुक्त किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent