Posted on 24 Apr, 2018 3:47 pm

 

मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 13 लाख 21 हजार 188 घरों में बिजली कनेक्शन देकर रोशनी पहुँचाई जा चुकी है। शेष बचे घरों में आगामी अक्टूबर माह तक बिजली पहुँचाने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षों से अंधेरे में डूबे थे। इसके लिए क्रियान्वित की जा रही सहज बिजली हर घर “सौभाग्य योजना” के बेहतर परिणाम सामने आयें हैं। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समुचित प्रयास कर अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर रोशन किया जा रहा हैं। राज्य के 6 जिलों आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, खण्डवा, नीमच और देवास में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घरों को रोशन कर दिया गया है।

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में तीनों विद्युत वितरण कंपनी और उनके क्षेत्रीय व स्थानीय अभियंता और अन्य अमला पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, ताकि इस योजना का लाभ हर बिजली विहीन परिवार तक पहुँच सके। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र के 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अब तक 4 लाख 38  हजार 896 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 5 लाख 71 हजार 704 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 851 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 10 हजार 588 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रूपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent