राज्य अभियांत्रिकी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित
Posted on 18 Oct, 2016 6:56 pm
भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 18, 2016, 17:34 IST | |
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। यह परीक्षा गत 20 एवं 21 अगस्त को आयोजित की गई थी। राज्य अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा के लिये पात्र पाये गये आवेदकों की सूची रोजगार और निर्माण के आगामी अंक में प्रकाशित की जा रही है। यह परीक्षा परिणाम आयोग की बेवसाइट पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में पात्र पाये गये आवेदकों के लिये मुख्य परीक्षा 21 दिसम्बर 2016 से प्रारंभ होगी। मुख्य परीक्षा के लिये एमपी ऑन लाइन के माध्यम से 16 नवम्बर तक आवेदन-पत्र भरे जा सकेंगे। इसकी विस्तृत जानकारी आयोग की बेवसाइट पर जारी की जायेगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश