Posted on 05 Apr, 2018 7:12 pm

आगर-मालवा जिले के ग्राम नान्याखेड़ी की राजूबाई के बनाए हर्बल साबुन भोपाल, इंदौर के साथ-साथ मुम्बई तक धूम मचा रहे हैं। यह साबुन एलोवेरा, गुलाब, नीबू और चंदन की खुशबू से लबरेज है।

राजूबाई ने साबुन बनाने की ट्रेनिंग ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से नई दिल्ली में प्राप्त की है। प्रशिक्षण के बाद इन्होंने घर पर ही साबुन निर्माण का काम शुरू किया। राजूबाई ने अपने जैसी जरूरतमंद और जीवन में कुछ करने की इच्छा रखने वाली 10 महिलाओं को जोड़कर श्री कृष्ण आजीविका स्व-सहायता समूह बनाया। राजूबाई ने गांव की अन्य 50 महिलाओं को भी हर्बल साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया है। राजूबाई कहती हैं कि अब वह और उनकी साथी महिलायें आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर हो गई है।

सक्सेस स्टोरी (अगर-मालवा)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent