राजस्व विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा के लिये समिति का गठन
Posted on 22 Jun, 2016 6:48 pm
राज्य शासन ने राजस्व विभाग की नई विभागीय परीक्षा-प्रणाली के अनुसार पाठयक्रम एवं नियम के निर्धारण के लिये समिति का गठन किया है। समिति नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक- भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक आदि के लिये पाठयक्रम एवं नियम तैयार करेगी।
समिति के अध्यक्ष, प्रमुख राजस्व आयुक्त होंगे। अपर सचिव राजस्व, उप राहत आयुक्त, संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख, प्रशासन अकादमी के परीक्षा प्रभारी एवं अपर सचिव, विधि समिति के सदस्य होंगे।
समिति राजस्व विभाग के लिये विभागीय परीक्षा की नई प्रणाली/पाठयक्रम एवं नियम 15 जुलाई तक तैयार कर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपेगी।
साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश