Posted on 14 Sep, 2018 7:44 pm

 

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-32 में 37 लाख की लागत के 8 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने सरस्वती नगर में पेविंग ब्लॉक और ओपन जिम लागत 4-4 लाख, कारपेट घास लागत 6 लाख और एक्युप्रेशर टाइल्स लागत 3 लाख, ओल्ड एमएलए क्वाटर्स में पेविंग ब्लॉक लागत 6 लाख, डिपो चौराहा में पार्क का विकास लागत 7 लाख और रैन-बसेरा की मरम्मत लागत 6 लाख रुपये के कार्यों का भूमि-पूजन किया।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने चूनाभट्टी में सीमेंट-कांक्रीट कार्य का भी भूमि-पूजन किया। उन्होंने रहवासियों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent