Posted on 28 Apr, 2017 3:46 pm

भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 28, 2017, 15:42 IST
 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने 'मिसाइल ऑफ ड्रीम' को हरी झण्डी दिखायी। यह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के स्लम एरिया में जाकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों को बच्चों तक और बच्चों की ड्रीम को शासन तक पहुँचायेगा।

प्रोजेक्ट प्रमुख श्री सृजनपाल सिंह ने बताया कि 'ड्रीमेथान-2017' बच्चों के सपने साकार करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि बच्चों को विभिन्न लोगों द्वारा भेंट की गयी पुस्तकें भी दी जायेंगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश