Posted on 10 Aug, 2017 5:25 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने भिण्ड में जिला स्व-रोजगार सम्मेलन में विभिन्न योजनान्तर्गत 165 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्र वितरित किये। श्री गुप्ता ने कहा कि युवा स्व-रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार दें।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से एक करोड़ तक और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 5 से 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश के हर व्यक्ति को आवास और रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

डीईओ कार्यालय का भूमि-पूजन

श्री गुप्ता ने भिण्ड में 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने डाईट परिसर में पौध-रोपण भी किया।

44 लाख की लागत से सड़क का भूमि-पूजन

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने भिण्ड जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मुहोड़-मधुपुरा मार्ग से रोरा तक बनने वाली सड़क का भूमि-पूजन किया। सड़क की लागत 44 लाख रुपये है। इस मौके पर श्री गुप्ता ने किसानों को खसरा-खतौनी की नकल भी प्रदान की।

इस दौरान नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं आदिम-जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent