Posted on 14 Apr, 2018 6:39 pm

 

राजस्व,विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आराधना नगर में दिव्यांग बच्चों के साथ केक काट कर डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म-दिन मनाया। श्री गुप्ता ने बच्चों को चटाई,खेल सामग्री और फल बाँटे तथा शिक्षकों को सम्मानित किया।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने दुर्गा नगर, श्याम नगर, ज्योतिबाफुले नगर, करूण बुद्ध विहार, और रमानगर में भी डॉ. अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर उनके चित्र पर मल्यार्पण किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने परिश्रम के बल पर पूरे विश्व में अपना स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर की जन्म-स्थली महू को तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। यहाँ आने वालों को ठहरने और भोजन की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है। महिलाओं को मताधिकार दिलाने में डॉ अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण थी। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका जीवन सेवा और समर्पण की सीख देता है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent