राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने किया आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित
Posted on 02 Aug, 2017 5:25 pm
भोपाल : बुधवार, अगस्त 2, 2017, 16:55 IST |
|
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की योजनाओं को जन-सामान्य तक पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री गुप्ता ने कहा कि आपके प्रयास से ही प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु पर में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि काम तो करना ही है, इसलिए हंसते हुए करें तो मरीजो के साथ ही अपना स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश