राजस्व मंत्री श्री गुप्ता द्वारा वार्ड 25 और 27 में निर्माण कार्य का भूमि-पूजन
Posted on 11 Dec, 2016 1:41 pm
भोपाल : रविवार, दिसम्बर 11, 2016, 13:25 IST | |
राजस्व,विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड 25 स्थित इलाही मस्जिद के पास संजय नगर बाणगंगा और वार्ड 27 स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास कोटरा में सीमेंट-कांक्रीट कार्य का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने कहा कि निर्माण कार्य की निगरानी कॉलोनी के लोग भी करें। श्री गुप्ता ने शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश