Posted on 03 Aug, 2018 4:47 pm

 

राज्य सरकार जहाँ गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ, चावल उपलब्ध करवा रही है, वहीं केन्द्र सरकार भोजन पकाने के लिए नि:शुल्क घरेलू कनेक्शन उपलब्ध करावा रही है। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-2 स्थित सूरज नगर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नि:शुल्क घरेलू गैस चूल्हा और सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में कही। सूरज नगर में 80 लोगों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये गये।

श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिये सतत योजनाएँ बना रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। श्री गुप्ता ने संबल योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग संबल योजना में पंजीयन करवायें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश