Posted on 28 Jun, 2018 4:25 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता और सांसद श्री आलोक संजर ने पत्रकार कॉलोनी के सामने कालिका दरबार में शेड निर्माण और चाणक्यपुरी, चूनाभट्टी में सामुदायिक भवन, विद्युतीकरण तथा पेबिंग ब्लॉक लगाने के लिये भूमि-पूजन किया। श्री संजर ने शेड निर्माण के लिये 6 लाख और पेबिंग ब्लॉक तथा विद्युतीकरण के लिये सांसद निधि से 5 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। सांसद श्री आलोक संजर ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent