Posted on 12 Sep, 2018 8:39 pm

 

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-29 के मेधावी विद्यार्थियों को कोपल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा 10 और 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि अभी जितने अंक मिले हैं, उससे संतुष्ट होकर बैठ मत जाना। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में कठिन परिश्रम के बल पर ही बेहतर मुकाम हॉसिल कर सकते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल हों। इससे सर्वांगीण विकास होता है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent